चीन द्वारा २ दिन पूर्व ही भारतीय समाचार पत्र और समाचार प्रणालों पर प्रतिबंध
भारत से २ कदम आगे रहनेवाला चीन ! चीन को सबक सिखाने के लिए उससे आयात होनेवाली सभी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाना ही उचित होगा !
बीजिंग (चीन) – भारत ने चीन के ५९ ‘ऍप्स’ पर प्रतिबंध लगाने से दो दिन पूर्व ही चीन ने भारतीय समाचार पत्र और समाचार प्रणालों के जालस्थल पर प्रतिबंध लगाया है । चीन में ये जालस्थल नहीं देखे जा सकते । चीन में भारतीय समाचार प्रणाल देखने के लिए ‘आई.पी. टीवी’ का उपयोग करना पड रहा है । दूसरी ओर भारत में चीन के समाचार पत्रों के जालस्थल सहजता से देखे जा सकते हैं । (अब सरकार को इस पर भी प्रतिबंध लगाना आवश्यक ! – संपादक)
(सौजन्य : Cobrapost)
भारतीय प्रसार माध्यमों के कारण चीनी नागरिकों को चीन से संबंधित वास्तविक जानकारी मिल पाती है, इसलिए यह प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसा बताया जा रहा है । चीन में केवल सरकारी प्रसार माध्यम हैं । अतः वे सरकार के विरोध में कुछ प्रसारित नहीं कर सकते ।