श्रीगुरु के प्रति श्रद्धा बढानेवाले सनातन के ग्रंथ !
गुरु का महत्त्व, प्रकार एवं गुरुमंत्र
- गुरु, पिता से भी अधिक श्रेष्ठ क्यों हैं ?
- गुरु, सद्गुरु एवं परात्पर गुरु में क्या अंतर है ?
- साधक पर गुरुकृपा शनैः-शनैः कैसे होती रहती है ?
गुरु का शिष्यों को सिखाना और उनका आचरण
- शिक्षक, देवता और गुरु में क्या भेद है ?
- गुरु की शिष्य को सिखाने की क्या पद्धतियां हैं ?
- गुरु अपने उपरांत गुरुपद (गद्दी) किसे सौंपते हैं ?
- भारत विश्व का ‘आध्यात्मिक गुरु’ क्यों कहलाता है ?
शिष्य
- शिष्य एवं विद्यार्थी के गुणों में क्या अंतर है ?
- शिष्य बनने हेतु कौनसे गुण अपनाने चाहिए ?
- गुरु का मन जीतने हेतु शिष्य का आचरण कैसा होे ?
- शिष्य की उन्नति अथवा अधोगति के क्या कारण हैं ?
सनातन के ग्रंथ पाने के लिए संपर्क : 9322315317