सिधौली के भगवा युवा संघ के साथ ऑनलाइन बैठक
सिधौली (उत्तर प्रदेश) – भगवा युवा संघ के अध्यक्ष श्री. प्रेमजीत जायसवाल ने अपने संगठन भगवा युवा संघ और हिन्दू जनजागृति समिति की एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया । उसमें भगवा युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने अपना मनोगत रखा और वे आगे क्या कर सकते हैं इसके संदर्भ में अपनी भूमिका बताई ।
इस ऑनलाइन बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने भी अपना वक्तव्य रखा । उन्होंने कहा कि ‘‘भगवा युवा संघ अपने संगठन के लिए सोशल मीडिया शिविर का आयोजन कर सकते हैं ।’’ सोशल मीडिया के विविध माध्यम जैसे फेसबुक, ट्विटर इत्यादि से राष्ट्र हित के लिए प्रयास करेंगे यह निश्चित हुआ ।
यातायात बंदी के समय भगवा युवा संघ ने सडक में घूमनेवाली गायों को चारा देना, गरीबों को मास्क तथा भोजन देना, इस प्रकार का भी कार्य किया है । गत दो वर्षों से वाराणसी में हुए हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में श्री. प्रेमजीत जायसवाल सम्मिलित हुए हैं । उनके मन में समिति के लिए बहुत आदर है । वे स्वयं व्यापारी हैं; किंतु उन्हें इसका गर्व नहीं है ।
आजाद हिन्द भगत सिंह संगठन के साथ बैठक का आयोजन
सीतापुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के आजाद हिन्द भगत सिंह संगठन और हिन्दू जनजागृति समिति के बीच एक ऑनलाइन बैठक हुई । अधिवक्ता अभिमन्यु इस संगठन के अध्यक्ष हैं । उन्होंने इस ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में अधिकाधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हों, इस तडप के कारण उन्होंने अपने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन बैठक कैसे ले सकते हैं, यह सिखाया । इस बैठक में सम्मिलित सभी ने अपने विचार रखे । हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्वोत्तर भारत के धर्मप्रचारक पूजनीय नीलेश सिंगबाळजी ने मार्गदर्शन किया, जिससे सभी प्रभावित हुए । बैठक में यह सुनिश्चित हुआ कि यातायात बंदी के उपरांत हम दोनों संगठन साथ में मिलकर राष्ट्र हित के लिए एकत्रित कार्य करेंगे ।
यातायात बंदी के काल में आजाद हिन्द भगत सिंह संगठन ने पीडितों को भोजन देना, रास्तों की गायों को चारा देना इत्यादि अच्छे कार्य किए हैं ।