चीन द्वारा आर्थिक निवेश किए गए ‘जोमैटो’ की निंदा करते हुए कर्मचारियों का त्यागपत्र
टी’-शर्ट’ भी जला दिए !
ऐसे देशभक्त नागरिकों का अभिनंदन ! अन्य चीनी प्रतिष्ठानों में काम करनेवाले देश के अन्य लोगों को ऐसे नागरिकों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति का उदाहरण रखना आवश्यक !
कोलकाता – भारत एवं चीन में चल रहे सैन्य संघर्ष से कोलकाता में घर-घर खाद्यपदार्थ पहुंचानेवाले प्रतिष्ठान ‘जोमैटो’ के वितरकों ने प्रतिष्ठान द्वारा उन्हें दी गई ‘टी-शर्ट’ को जलाकर सामूहिक त्यागपत्र दिया है । साथ ही ऐसा आवाहन भी किया है कि, ‘जोमैटो में चीनी निवेश होने के कारण इस प्रतिष्ठान से नागरिक खाद्यपदार्थ न मगवाएं ।’ इन कर्मचारियों ने कहा, ‘‘भारत से आर्थिक लाभ अर्जित कर भारत के ही सैनिकों को मारनेवाले चीन की हम निंदा करते हैं ।’’ वर्ष २०१८ में चीनी प्रतिष्ठान ‘अलीबाबा’ से संबंधित ‘एंट फाईनान्सियल’ ने ‘जोमैटो’ में २१ करोड डॉलर्स का निवेश कर उसके १४.७ प्रतिशत शेयर्स खरीदे हैं ।