चीन द्वारा खतरा बढने पर अमेरिका दक्षिण-पूर्व एशिया में सेना भेजेगा ! – अमेरिका
इससे ‘विश्व तीव्रगति से तीसरे महायुद्ध की ओर अग्रसर है’, यही दिखाई देता है !
वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया को चीन से बडा खतरा है । चीन के कम्युनिस्ट दल की गतिविधियों के कारण भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपीन्स एवं दक्षिण-चीन सागर को खतरा है । इन संभावित चुनौतियों का सामना करने के लिए अमेरिकी सेना को दक्षिण-पूर्व एशिया के उचित स्थानोंपर तैनात करेगा ।
पॉम्पिओ ने आगे कहा कि ‘हम इस प्रकार से सेना को तैनात करेंगे, जिससे हम चीन की सेना का सामना कर सकें । यह हमारे लिए एक बडी चुनौती है तथा उसका सामना करने हेतु हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास सभी सुविधाएं उपलब्ध हों । अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के निर्देशपर सेना की तैनाती की समीक्षा की जा रही है ।’
( सौजन्य : Republic World )
अमेरिका जर्मनी में अपनी सैन्य संख्या अल्प करेगा
चीनपर धाक जमाने हेतु दक्षिण-पूर्व एशिया में सेना भेजने के लिए अमेरिका ने युरोप में तैनात अपनी सैन्य संख्या को अल्प करने का निर्णय लिया है । अमेरिका जर्मनी में स्थित अपने सैनिकों की संख्या ५२ सहस्र से अल्प कर २५ सहस्रतक करेगा ।