नागरिक सहकारी बैंक अब रिजर्व बैंक के नियंत्रण में
केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय
नई देहली – केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ‘नागरिक सहकारी बैंकों’ और ‘बहु-राज्यीय सहकारी बैंकों’ को रिजर्व बैंक के नियंत्रण में लाने का निर्णय लिया गया । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसकी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ‘इन बैंकों के जमाकर्ताओं को संतुष्टि और सुरक्षा देने हेतु सरकार ने यह निर्णय लिया है ।’ पिछले कुछ वर्षों में घोटाले और ऋण के बोझ के कारण अनेक बैंकों के डूब जाने से जमाकर्ता ग्राहक संकट में पड गए । इस कारण ही सरकार ने यह निर्णय लिया ।
(सौजन्य : Hindustan Times)
जावडेकर ने आगे कहा कि इस निर्णय के कारण अब ‘१ सहस्र ४८२ नागरिक सहकारी बैंक एवं ५८ बहु-राज्यीय सहकारी बैंक अब रिजर्व बैंक के नियंत्रण में आ गए हैं ।’ अब तक केवल ‘वाणिज्यिक बैंक ही रिजर्व बैंक के निरीक्षण के अंतर्गत आते रहे हैं, किन्तु अब सहकारी बैंकों का निरीक्षण भी रिजर्व बैंक करेगा । इसके द्वारा इन बैंकों में ८ कोटी ६० लाख ग्राहकों को उनके ४ लाख ८४ करोड रुपए सुरक्षित रहने का आश्वास्न मिलेगा ।’