कोराना संक्रमण की चिकित्सा हेतु आयुर्वेदिक औषधि ‘कोरोनिल’ का लोकार्पण
योगऋषि बाबा रामदेवजी के ‘पतंजली योगपीठ’ की निर्मिति
७ दिनों में १०० प्रतिशत रोगियों को ठीक होने का दावा
हरिद्वार (उत्तराखंड) – योगऋषि बाबा रामदेवजी की उपस्थिति में ‘पतंजली योगपीठ’ की ओर से कोरोना संक्रमण की चिकित्सा हेतु पहली आयुर्वेदीक औषधी ‘कोरोनिल’ का लोकार्पण किया गया । इस अवसरपर पतंजली के आचार्य बालकृष्ण भी उपस्थित थे । योगऋषि बाबा रामदेवजी ने यह जानकारी दी कि ‘इस औषधि की सहायता से ३ दिनों के अंदर ६९ प्रतिशत रोगी स्वस्थ हुए हैं, तो ७ दिनों में १०० प्रतिशत लोगों ने कोरोनापर विजय प्राप्त की है । इसके लिए २८० लोगोंपर इस औषधि का परीक्षण किया गया ।’
१. ‘पतंजली रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ एवं ‘नैशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्स, जयपुर’ द्वारा यह औषधि बनाई है । आजकल हरिद्वार स्थित ‘दिव्य फार्मसी’ एवं ‘पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड’ में यह औषधि बनाई जा रही है ।
२. आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ‘कोरोना का प्रकोप आरंभ होने के पश्चात पतंजली का एक दल इसपर शोध कर रहा था । पतंजली को इसकी अनुमति मिलने के पश्चात इंदौर एवं जयपुर के चिकित्सालयों में इस औषधि का परीक्षण किया गया । इसके अतिरिक्त अनेक कोरोना पीडित रोगियोंपर भी इस औषधि का परीक्षण किया गया । ‘कोरोनिल’ औषधि कोरोना पीडित लोगों को ५ से १४ दिन में स्वस्थ बना सकता है ।’
कोरोनिल के विज्ञापन को बंद करो ! – केंद्र सरकारकोरोनिल’ ‘इस औषधि का परीक्षण होने तक विज्ञापन को रोक दिया जाए ।’ ऐसा आदेश केंद्र सरकार ने पतंजलि को दिया है। |