हिन्दु धर्म से धर्मांतरित होकर ईसाई बने लोगों के लिए केरल सरकार से ५ करोड रुपयों का प्रावधान
क्या इसे हिन्दुओं के धर्मांतरण के लिए दिया जा रहा लालच कहा जाए ?
तिरुवनंतपुरम् – केरल राज्य के पिछडे वर्ग विकास निगम ने हिन्दू धर्म के अनुसूचित जनजातियों से ईसाई धर्म में धर्मांतरित लोगों के लिए वर्ष २०२०-२०२१ के लिए ५ करोड रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है । मुख्य सचिव विश्वनाथ सिन्हा ने पिछडे वर्ग विकास निगम के अध्यक्ष तथा प्रबंधकीय निदेशक की सूचना के आधारपर यह आदेश जारी किया है । इस आदेश में वर्ष २०२०-२०२१ में धर्मांतरित ईसाई लोगोंपर खर्च करने के लिए बनाई गई योजनाओं की सूची जोडी गई है । इसमें गृहनिर्माण, विवाह, घर के लिए भूमि की खरीद करना, अभियांत्रिकी एवं चिकित्सकीय विषयों के लिए शिक्षा वर्ग चलाना, छात्रवृत्ति, सरकारी एवं अन्य धनवान लोगों के लिए व्यक्तिगत कार्य हेतु ऋण एवं शिक्षाऋण का भी प्रावधान किया गया है ।