देश में कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने का अनुपात ५० प्रतिशत ! – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई ‘वीडियो कॉन्फरेंन्स’ में भारत में कोरोना पीडित रोगियों के स्वस्थ होने का अनुपात ५० प्रतिशत तक है ऐसे जानकारी दी गई है । उन्होंने यह भी कहा कि ‘कोरोना के कारण जो कुछ भी म्रत्यु हुई है, वह दुखद घटना है ।’
During the last 24 hrs, 10215 #COVID19 patients were cured. Total 180012 patients, so far, have been cured. The recovery rate rises to 52.47%, which is indicative of the fact that more than half of positive cases have recovered from the disease: Ministry of Health&Family Welfare pic.twitter.com/jXGlERr3yH
— ANI (@ANI) June 16, 2020
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘मुझे प्रत्येक राज्य में कोरोना की स्थिति जानकर लेनी है । इस संदर्भ में मुझे आप सभी के सुझाव चाहिए । उसके आधारपर आगे की रणनीति सुनिश्चित की जाएगी । हम कोरोना का संक्रमण रोकने में जितने सफल रहेंगे, उतनी हमारी अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी । कोरोना का संक्रमण रोकने में सफलता मिली तो सरकारी और निजी कार्यालय आदि खोले जा सकेंगे, साथ ही यातायात के साधन आरंभ होकर रोजगार के अवसर भी बढेंगे ।’