भारतीय समाज भी भावनाएं आहत करनेवाली टी.वी. धारावाहिकोंपर नियंत्रण रखने हेतु कठोर कानून बनाएं ! – संस्कार भारती
‘वेब सीरीज’ का निरीक्षण करने की भी मांग
ऐसी मांग क्यों करनी पडती है ? सरकार स्वतः से ही कारवाई क्यों नहीं करती ?
नई देहली – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संलग्न ‘संस्कार भारती’ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि कार्यकारिणी ने दूरचित्र वाहिनियों से द्वेषमूलक हिंसा, यौनाचार, नग्नता और भारतीय सेना के संदर्भ में अनादरपूर्ण वीडियो धारावाहिक (‘वेब सीरिज’) प्रसारित किए जाने की कडी निंदा की है । कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर ऐसे धारावाहिकों को प्रसारित करने से रोकने हेतु केंद्र शासन से तुरंत कठोर कानून बनाने की मांग की है ।
वेब सिरीज़ के माध्यम से सांस्कृतिक आक्रमण के बारे में अखिल भारतीय प्रबंध कारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव….@NARENDER1970 @ArunKumRSS @SunilAmbekarMhttps://t.co/3myCJtfIXb
— Sanskar Bharti (@SBKendriya) June 12, 2020
१. ‘संस्कार भारती’ स्वच्छ मनोरंजन करनेवाले धारावाहिकों के विरुद्ध नहीं है । इस संस्था ने यह आवाहन किया है कि धारावाहिकों के निर्माता-निर्देशकों को अपराध एवं नग्नतापर आधारित धारावाहिकों के स्थानपर भारतीय संस्कृति की विशिष्ट पहचान दर्शानेवाली धारावाहिक तैयार करने चाहिए ।
२. ‘संस्कार भारती’ के राष्ट्रीय महासचिव अमर चांद ने बताया कि ‘वेब सीरीज’ का निरीक्षण करने हेतु सरकार को अलग विभाग का गठन करना चाहिए, जिससे युवा पीढी के लिए पोषक धारावाहिक प्रसारित हो सकें, साथ ही इन धारावाहिकों में काम करनेवाले कलाकारों को भी इस दिशा में प्रयास करने चाहिए ।’