बढती गर्मी के कारण वाराणसी के बाबा बटुक भैरव मंदिर में शीतपेय एवं चॉकलेट्स का भोग लगाया गया !
- भगवान को सात्त्विक पदार्थों का ही भोग लगाना अपेक्षित है, साथ ही भगवान मनुष्य न होने से मनुष्य को जिस प्रकार गर्मी से कष्ट होता है, वैसा भगवान को नहीं होता, इसे भी ध्यान में लेना चाहिए !
- हिन्दुओं के साथ ही पुजारियों को भी धर्मशिक्षा न मिलने से वे ऐसे अयोग्य कृत्य कर श्रद्धालुओं के सामने अनुचित परंपरा रखते हैं !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – बढती गर्मी के कारण वाराणसी के बाबा बटुक भैरव मंदिर में पुजारियों द्वारा भगवान को शीतपेय एवं चॉकलेट्स का भोग लगाया गया । बाबा बटुक भैरवभगवान शिवजी के ८ रूपों में से एक हैं । बाबा बटुक भैरव मंदिर में शिवशंकरजी के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है । भगवान को गर्मी से कष्ट न हो; इसलिए इस मंदिर में वातानुकूलित यंत्र, पंखें और एक्जॉस्ट फैन भी लगाए गए हैं । बताया जा रहा है कि यहां के अन्य मंदिरों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था की गई थी । (५.६.२०२०)