ईश्वर की कृपा से तंजानिया देश कोरोनामुक्त हो गया है ! – तंजानिया के राष्ट्रपति की घोषणा
संकट टलने अथवा सफलता मिलने पर भारत के कितने हिन्दू नेता ईश्वर के चरणों में ऐसी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं ?
डोडोमा (तंजानिया) – अफ्रीका महाद्वीप के देश तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने घोषणा की है कि, ईश्वर की कृपा के कारण देश से कोरोना विषाणु को समाप्त करने में सफलता मिल गई है । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, ऐसा है तब भी लोगों को सावधानी बरतना आवश्यक है ।
१. मागुफुली ने कहा कि, ‘नागरिकों द्वारा की गई प्रार्थनाएं साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी और प्राथमिक स्तर के कर्मचारियों के प्रयत्नों से कोरोना पर विजय प्राप्त करना संभव हुआ है ।’
२. मागुफुली ने इससे पूर्व आवाहन किया था कि, ‘कोरोना का नाश करने के लिए प्रार्थना करें ।’ उन्होंने ऐसा दावा भी किया था कि, ‘कोरोना पवित्र ईसा मसीह के शरीर में नहीं रह सकता ।’ मागुफूली ने आरोप लगाया था कि, ‘परीक्षण के उपकरण दोषपूर्ण होने के कारण देश में कोरोना से पीडितों की संख्या बढी ।’
तंजानिया जानकारी छिपा रहा है, ऐसा विश्व स्वास्थ्य संगठन को संदेह
तंजानिया ने २९ अप्रैल से कोरोना से संबंधित कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है । २९ अप्रैल की जानकारी के अनुसार तंजानिया में ५०९ रोगी थे तथा २१ रोगियों की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी थी । स्थानीय स्तर पर काम करनेवाले विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने बताया कि, ‘तंजानिया में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी रखने के नियमों का पालन नहीं किया जाता तथा वहां सार्वजनिक प्रार्थनास्थल भी खुले हुए हैं ।’
मई महीने में तंजानिया में अमेरिका के दूतावास ने यहां के अमेरिकी नागरिकों के लिए कुछ सूचनाएं दी थीं । उसमें लिखा था कि, कोरोना के संक्रमण का संकट अधिक है ।