नक्सलियों को पुलिस बल के कारतूस बेचने के आरोप में २ पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ऐसे देशद्रोहियों पर तत्काल अभियोग चलाकर उन्हें कठोर से कठोर दंड मिलने हेतु सरकार को प्रयास करने चाहिए !
सुकमा (छत्तीसगढ) – नक्सलियों को कारतूस बेचने के प्रकरण में छत्तीसगढ पुलिस बल के थानेदार आनंद जाटव और पुलिस हवलदार सुभाष सिंह को गिरफ्तार किया गया । उनके साथ ही मनोज शर्मा एवं हरिशंकर को भी गिरफ्तार किया गया है । वे इन पुलिसकर्मियों से कारतूस खरीदने आए थे । पुलिसकर्मियों ने २ बार नक्सलियों को कारतूस बेचे थे । इनमें से हवलदार सुभाष सिंह पुलिस बल के शस्त्रागार में ही नियुक्त था ।
इससे पूर्व २०१८ में भी ६ से भी अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा नक्सलियों को कारतूस बेचे जाने की घटना हुई थी और उस समय उनके विरुद्ध केवल विभागस्तर पर ही कार्यवाही कर छोड दिया गया था ।