शाजापुर (मध्यप्रदेश) में देयक (बिल) जमा न करने पर निजी चिकित्सालय ने वृद्ध को बांधकर रखा !

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्‍वासन

भारत के चिकित्सालयों की असंवेदनशीलता ! इस कारण जनता के धैर्य का बांध टूटकर चिकित्सालय अथवा चिकित्सकों पर आक्रमण होते हैं, यह ध्यान में रखना चाहिए !

 

शाजापुर (मध्यप्रदेश) – यहां के एक निजी चिकित्सालय में भरती एक वृद्ध नागरिक ने चिकित्सालय का देयक (बिल) जमा नहीं किया, इसलिए उसे बांधकर रखा गया । इस प्रकरण में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आश्‍वासन दिया है कि, संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी ।

पेट में विकार होने के कारण १ जून को वृद्ध नागरिक को चिकित्सालय में भरती किया गया था । उसके परिजनों के पास देयक (बिल) जमा करने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए वे वृद्ध को घर ले जाने के लिए आए थे, तब चिकित्सालय प्रशासन ने उस वृद्ध को घर नहीं जाने दिया और उसके हाथ-पैर पलंग से बांध दिए । यह जानकारी प्रसार माध्यम और पुलिस को मिलने पर पुलिस ने वृद्ध को घर जाने दिया ।