हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत राज्य में ऑनलाइन हिन्दू राष्ट्र-जागृति बैठकों का आयोजन !
कोलकाता (बंगाल) – पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा, इन राज्यों के समिति के जालस्थल के माध्यम से जुडे हिन्दुत्वनिष्ठों के लिए ऑनलाइन बैठकों का आयोजन किया गया । इस समय श्री. सुमन्त देबनाथ ने समिति के कार्य का परिचय करवाया । बैठक में समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर राज्यों के समन्वयक श्री. शंभू गवारे ने हिन्दू राष्ट्र-स्थापना की आवश्यकता के विषय में बताते हुए वर्तमान में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की ओर दिशानिर्देश करनेवाली घटनाएं बताईं । सभी को हिन्दू राष्ट्र-जागृति के कार्य में सहभाग लेने का आवाहन किया । साथ ही समिति के माध्यम से ऑनलाइन धर्मजागृति के उपक्रम जैसे नामसत्संग और धर्मसंवाद के विषय में भी सभी को बताया !
केवल अध्यात्मशास्त्र ही जीवन को सफल बनाने का मार्ग बताता है !
कोलकाता (बंगाल) – युवकों के लिए व्यक्तित्व विकास और अध्यात्म विषय पर ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया । नामजप से मन की एकाग्रता में क्या लाभ होते हैं, इस विषय पर मार्गदर्शन किया गया । इसमें झारखंड के युवा उद्योगपति श्री. राहुल खेमका ने उनकी युवावस्था में नामजप से उन्हें क्या लाभ हुए, उनकी पढाई में भी उन्हें इसका बहुत लाभ हुआ और आज वे एक सफल उद्योगपति हैं व केवल साधना के कारण हैं ऐसे भी उन्होंने बताया ! सभी युवाओं ने उनके अनुभव सुनकर साधना अच्छी करने हेतु अपनी शंकाओं का निरसन करके लिया ।