हुगली (बंगाल) में धर्मांधों द्वारा निरंतर ३ दिनों से हिंसाचार
देशी बम का खुलकर उपयोग * ३६ लोग गिरफ्तार * धारा १४४ लागू
- क्या बंगाल में कानून और सुव्यवस्था का अस्तित्व है ?
- गत ३ दिनों से धर्मांध एक ही क्षेत्र में हिंसाचार कर रहे हैं, तब भी क्या तृणमूल कांग्रेस की सरकार सो रही है ? ऐसा कहना अनुचित नहीं होगा कि हिंसाचार करनेवाले धर्मांध होने के कारण धर्मांधप्रेमी तृणमूल कांग्रेस उस ओर जानबूझकर अनदेखी कर रही है !
हुगली (बंगाल) – यहां के तेलिनीपाडा क्षेत्र में धर्मांधों ने १०, ११ और १२ मई इस प्रकार निरंतर तीन दिनों तक हिंसाचार किया । इस प्रकरण में पुलिस ने ३६ लोगों को बंदी बनाया है तथा यहां धारा १४४ लागू कर दी गई है । बताया जा रहा है कि, कोरोना के संबंध में यहां हुए विवाद से यह हिंसाचार हुआ है ।
इससे पूर्व धर्मांधों ने यहां के उर्दू बाजार क्षेत्र में भी हिंसाचार किया था । इसके पश्चात अनेक क्षेत्रों में हिंसाचार हुआ । इस समय देशी बम का खुलकर प्रयोग किया गया तथा बडी मात्रा में आगजनी भी की गई । वर्तमान में यहां बडी मात्रा में पुलिस का बंदोबस्त रखा गया है । इस घटना के पश्चात मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने संबंधितों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है ।
१. इस हिंसाचार के उपरांत यहां के भाजपा के सांसद लॉकेट चैटर्जी भद्रेश्वर क्षेत्र में गए थे, तब पुलिस उनसे चर्चा करने के लिए पुलिस थाने में ले गई तथा तत्पश्चात उन्हें कोलकाता भेज दिया गया । (एक सांसद के साथ ऐसा वर्तन करनेवाली पुलिस जनता के साथ कैसा व्यवहार करती होगी ? – संपादक)
२. हिंसाचार के संबंध में चैटर्जी बोले कि, तृणमूल कांग्रेस ने एक विशेष धर्म के लोगों को कोरोना के संबंध में छूट दी हुई है । इन लोगों ने निरपराध लोगों के घर और दुकान में घुसकर लूटमार की तथा उनपर आक्रमण किया । (१५.०५.२०२०)