मिग-२९ हवाई जहाज पुनः धराशायी हुआ !
‘उडती हुई शवपेटियां’ बने भारतीय वायुदल के मिग-२९ हवाई जहाज ! गत अनेक वर्षो से यह स्थिति होते हुए भी इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है, इसे क्या कहें ?
होशियारपुर (पंजाब) – यहां ८ मई को सवेरे भारतीय वायुदल का मिग-२९ लडाकू हवाई जहाज यांत्रिक कारणों से धराशायी हो गया । इसमें सवार दोनों विमान चालाक पैराशूट के माध्यम से बाहर निकलने के कारण बच गए । हवाई जहाज भूमि पर गिरने के पश्चात जलने लगा । जालंधर के वायुदल के हवाई अड्डे से नियमित अभ्यास के लिए इस हवाई जहाज ने उडान भरी थी । इस दुर्घटना के अन्वेषण का आदेश दिया गया है । (प्रत्येक हवाई जहाज की दुर्घटना के पश्चात उसके अन्वेषण के आदेश दिए जाते हैं; परंतु उसके परिणाम और आगे ऐसी दुर्घटनाएं नहीं होंगी, इस संबंध में क्या उपाययोजनाएं की गई है तथा उसके पश्चात भी हवाई जहाज की दुर्घटना कैसे हुई, इस संबंध में जनता को जानकारी क्यों नहीं दी जाती ? – संपादक) मिग-२९ रशियन बनावट का हवाई जहाज है । वायुदल के पास ६० से अधिक मिग-२९ हवाई जहाज हैं ।