पाक के शहरों में ईसाइयों द्वारा करवाई जाती है नालों की सफाई !
भारत में कथित रूप से ईसाइयों पर अत्याचार होने का आरोप लगने पर बोलनेवाले भारतीय ईसाई अथवा वैटिकन सिटी पाक के ईसाइयों के संबंध में आवाज क्यों नहीं उठाते ?
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के अल्पसंख्यकों को कोई धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है । वहां के ईसाइयों को नालों की सफाई के काम में लगाया जाता है । यहां के अनेक पिछडे वर्ग ने ईसाई धर्म स्वीकारा है; परंतु उनसे कभी नालों की सफाई नहीं करवाई जाती । इसके लिए उन्हें मास्क अथवा हाथमोजे भी नहीं दिए जाते । इसके कारण अनेक लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है, ऐसी जानकारी दि न्यूयॉर्क टाइम्स ने प्रकाशित की है । पाकिस्तान के कराची जैसे बडे शहरों की नगरपालिकाओं में नालों की सफाई ईसाई ही कर रहे हैं । ३ नाले साफ करने के पश्चात उन्हें केवल ५०० रुपये दिए जाते हैं । जुलाई २०१९ में पाक के दैनिक समाचारपत्रों में पाक की सेना ने विज्ञापन दिया था । उस विज्ञापन में कहा गया था कि नालों की सफाई के लिए केवल ईसाई ही आवेदन दें । तत्पश्चात कुछ संगठनों ने इसका विरोध किया, तब यह शर्त पीछे ली गई थी ।