तबलीगी जमातवालों के कारण गुजरात में कोरोना पीडितों की संख्या बढी ! – गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
गुजरात सरकार को ऐसों पर कठोर कार्यवाही कर उन्हें दंड मिलने के लिए प्रयत्न करने चाहिए !
कर्णावती (गुजरात) – गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज तक समाचार प्रणाल से बोलते हुए स्पष्ट प्रतिपादित किया है कि, गुजरात में तबलीगी जमातियों के कारण कोरोना के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है । जमातियों ने अपनी यात्रा की जानकारी छुपाने के कारण ही यह वृद्धि हुई है । वे कहीं भी घूम रहे थे । विशेषतः कर्णावती में उनके कारण ही रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है । इससे पूर्व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यही प्रतिपादित किया था ।
वर्तमान में कोरोना रोगियों की संख्या में गुजरात महाराष्ट्र के पश्चात दूसरे क्रमांक पर है । यहां ७० सहस्र लोगों की जांच की गई, उसमें उजागर हुआ है कि उनमें से ४ सहस्र ७२१ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं । इनमें से ७० प्रतिशत रोगी केवल कर्णावती शहर में हैं ।