रमजान के लिए सडकें भर जाएं और लाठी हम खाएं, ऐसे कैसे चलेगा ? – राज ठाकरे, अध्यक्ष, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
मुंबई – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मराठी समाचार वाहिनी एबीपी माझाके साथ की गई भेंटवार्ता में प्रश्न उपस्थित करते हुए कहा, आजकल रमजान चल रहा है । रमजान के उपलक्ष्य में सर्वत्र सडकें भर गई हैं । उनके त्योहारों के लिए आप किसी भी सडक को भर देंगे और हम जब सडकपर आएंगे, तब हमें लाठियां खानी पडेंगी, ऐसे कैसे चलेगा ?
#राजठाकरे #महाराष्ट्रधर्म #महाराष्ट्रदिन #मनसे #RajThackeray #MaharashtraDharma #maharashtraday pic.twitter.com/lSpdMbNTKl
— MNS Adhikrut – मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) May 2, 2020
जब इस प्रकार का संकट आता है, उस समय कोई भी धर्म नहीं होना चाहिए । ऐसी स्थिति में सभी के साथ समान न्याय और व्यवहार होना चाहिए । सभी का अपना-अपना धर्म है ही ! क्या हमारे लिए हमारा धर्म नहीं है ? हमने अपने त्योहार और उत्सव घरपर ही मनाए । डॉ. आंबेडकर जयंती भी हमने घर में ही मनाई । सभी धर्मों के नागरिक अपने त्योहार-उत्सव घर में ही मना रहे हैं । तो कुछ विशिष्ट लोगों के लिए ही ऐसी बातें क्यों हो रही हैं ?