रशिया द्वारा महाविनाशकारी बम की निर्मिति !
मॉस्को (रशिया) – रशिया ने महाविनाशकारी बम का निर्माण किया है । यह बम अंतरखंडीय क्षेपणास्त्र स्किफ को जोडा जाने वाला है । स्किफ क्षेपणास्त्र ६ सहस्र कि.मी. तक विनाश कर सकता है । वह ६० मील प्रति घंटे की गति से निश्चित लक्ष्य को भेद सकता है । रशिया के बचाव के लिए यह बम अंतिम विकल्प होगा, ऐसा रशिया ने कहा है । यह बताया जा रहा है कि इस बम का विस्फोट रिमोटद्वारा भी किया जा सकता है ।
१. यह बम समुद्र का बडा भाग और उसका किनारा भी उद्ध्वस्त कर सकता है । इस बम का उपयोग करने से ब्रिटेन और अमेरिका के समुद्र के तटों को भी हानि होगी तथा वहां का पानी अनेक वर्षों तक विषैला बना रह सकता है ।
२. २५ मीटर लंबा और १०० टन वजन का यह बम समुद्र में ३ सहस्र फुट गहराई तक अनेक वर्ष रह सकता है । युद्ध की स्थिति में ग्रीनलैंड, आइसलैंड अथवा यू.के. में भी यह बम तैनात किए जाने की चर्चा है ।
३. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व अधिकारी पॉल शल्ट बोले, स्किफ क्षेपणास्त्र महासंहारक है । इससे रशिया को कोई भी पराजित नहीं कर पाएगा, ऐसा संदेश देना है ।