कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए वायुसेना द्वारा चिकित्सालयों पर पुष्पवृष्टि
तीनों सेनाओं द्वारा कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त !
नई देहली – भारत के तीनों सेनाओं द्वारा ३ मई को कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पुष्पवृष्टी और रोशनी की गई । मुंबई, देहली आदि स्थानों पर कोरोनाग्रस्तों पर उपचार करनेवाले चिकित्सालयों पर पुष्पवृष्टि की गई । हरियाणा के पंचकुला के शासकीय चिकित्सालय पर भी फूलों की वर्षा की गई । यहां के चिकित्सा दल के सम्मान में सेना दल ने बैंड बजाया । वायुसेना के हवाई जहाजों ने उत्तर के श्रीनगर से दक्षिण के कोईम्बतूर और पूर्व में गुवाहाटी से लेकर पश्चिम के कर्णावती तक फ्लाय पास्ट (संबंधित क्षेत्रों पर औपचारिक उडान भरना) किया ।
देहली के एम्स, दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, जीटीबी चिकित्सालय, लोकनायक चिकित्सालय, राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय, सफदरजंग चिकित्सालय, गंगाराम चिकित्सालय, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चिकित्सालय, मॅक्स साकेत, रोहिणी चिकित्सालय, अपोलो इंद्रप्रस्थ, आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल आदि चिकित्सालयों पर भी पुष्पवृष्टि की गई । इसमें वायुदल के सुखोई-३०, मिग-२९, जग्वार आदि लडाकू हवाईजहाजों ने भाग लिया था । कोरोना विषाणु के विरोध में लड रहे डॉक्टर, परिचारिका स्वच्छता कर्मचारी और पुलिसवालों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की गई ।