मंगलम् कर्पूर प्रतिष्ठान द्वारा प्रभु श्रीराम का अनादर !
यहां चित्र देने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं; अपितु प्रबोधन करना है ! – संपादक
कर्पूर बेचनेवाले प्रतिष्ठान मंगलम् ऑरगैनिक्स लिमिटेड द्वारा एक विज्ञापन में हिन्दुओं के परमआराध्य देवता प्रभु श्रीराम को सेल्फी खींचते हुए दिखाकर करोडों हिन्दुओं का अपमान किया गया है ।
विज्ञापन में प्रभु श्रीराम के वेश में एक व्यक्ति अपनी सेल्फी खींचता दिखाई देता है; परंतु उसी समय मां का दूरभाष आने पर उसे ध्यान में आता है कि वह कर्पूर लाना भूल गया है । अतः वह कर्पूर खरीदने के लिए दुकान में जाता है । वहां उसकी वेशभूषा देख उससे प्रभावित होकर दुकान का मालिक तिजोरी में रखा हुआ मंगलम् कर्पूर देता है और उसके साथ सेल्फी भी खींचता है । (प्रभु श्रीराम करोडों हिन्दुओं के आराध्यदेवता हैं । अतः इस प्रकार देवताओं की वेशभूषा कर सेल्फी खींचने जैसा कृत्य करना, देवताओं का अनादर है । – संपादक)
विरोध वैधानिक मार्ग से करें ! निषेध करने का मुख्य उद्देश्य उनमें वैचारिक परिवर्तन करना है । इसलिए किसी का भी निषेध करते समय सैद्धांतिक सूत्रों के आधार पर वैचारिक स्तर पर करें ! भूल करनेवाले व्यक्ति को उसकी गलती बताकर उचित मार्ग पर लाना, ऐसा दृष्टिकोण निषेध व्यक्त करने में हो !
राष्ट्रप्रेमी और धर्मप्रेमी निम्नलिखित संपक पर निषेध कर रहे हैं…
812 Tulsiani Chambers, 212 Nariman Point, Mumbai 400021.
India. +91 – 22 – 49204089 info@mangalamorganics.com