Kala Kumbh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुंभनगरी में कलाकुंभ का उद्घाटन !
‘उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम्’ का भी उद्घाटन द्वारा शुभारंभ !
प्रयागराज, १० जनवरी (समाचार) – महाकुंभ मेले के आयोजन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभनगरी के सेक्टर ७ में ‘कलाकुंभ’ नामक भव्य प्रदर्शनी दालान (गैलरी) का उद्घाटन किया । इसी के साथ ‘उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम्’ नामक प्रदर्शनी का भी उनके करकमलों द्वारा उद्घाटन किया गया । कुंभनगरी की तैयारी का ब्योरा लेने हेतु वर्तमान में मुख्यमंत्री का दौरा चल रहा है । उनके आगमन के समय यहां स्थानीय कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश की भिन्न भिन्न नृत्यकलाएं प्रस्तुत की गई । ये दोनों प्रदर्शनियां महाकुंभ हेतु पधारनेवाले भक्तों के लिए आकर्षण के केंद्र बनेंगे ।
‘उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम्’ में उत्तर प्रदेश के भिन्न धार्मिक स्थल की जिसमें अयोध्या, मथुरा, काशी आदि प्रसिद्ध मंदिरों की छोटी प्रतिकृतियां तैयार कर लोगों को देखने हेतु उपलब्ध की गई हैं । उसी के साथ ‘रामायण सर्किट’, ‘महाभारत सर्किट’, ‘कृष्ण सर्किट’ के रूप में संबंधित धार्मिक स्थलों के मंदिरों के छायाचित्रों एवं जानकारी की प्रदर्शनियां अलग अलग कक्ष में लगाई गई हैं ।
‘कलाकुंभ’ यह उत्तर प्रदेश की संस्कृति का दर्शन करानेवाले भव्य चित्र एवं मूर्तियों की प्रदर्शनी हैं । इसमें कुंभ के आयोजन का वर्ष १८४० से इतिहास, यह अंग्रेजों के समय के कागदपत्रों के छायाचित्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया है । कुंभमेले के भिन्न प्रबंधों का विकास कैसे हुआ ? यह इन छायाचित्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया है । इसी के साथ उत्तर प्रदेश की मंदिर संस्कृति, चित्रकला, शिल्पकला एवं संगीतकला की सचित्र तथा कुछ मूर्तियों के रूप में प्रदर्शनियों के भव्य दालानों का इस स्थान पर निर्माण किया गया हैं । मुख्य बात यह है कि इन दालानों के छतों पर ‘ॐ’ एवं ‘स्वस्तिक’ की आकृतियां टांग दी गई हैं तथा उन्हें दीप जोडकर सुशोभित किया गया है । प्रदर्शनी के प्रारंभ के क्षेत्र में समुद्रमंथन का भव्य शिल्प एवं देवी मां के शिल्पों का निर्माण किया गया है । यह सभी क्षेत्र ५ एकड से अधिक भाग में फैला हुआ है ।