Keshav Prasad Maurya On Mahkumbh : महाकुंभ की तैयारी पूर्ण क्षमता से चल रही है !
|
प्रयागराज, १० जनवरी (समाचार) – उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘सनातन प्रभात’ से वार्तालाप करते हुए कहा ‘महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है । महाकुंभ हेतु ४० से ५० करोड लोग आने की संभावना हैं । उनके स्वागत हेतु ‘अतिथि देवो भव’ भाव संजोकर जो आवश्यक है, वह सभी करने के लिए हम प्रयासरत हैं ।’ इस्कॉन से संबंधित ‘अक्षय पात्र फाउंडेशन’ के महाकुंभ अन्नदान सेवा का उद्घाटन करने हेतु वे कुंभनगरी प्रयागराज सेक्टर ६ फाउंडेशन के रसोईघर में पधारे थे । ‘अक्षय पात्र फाउंडेशन’ एवं अन्य रसोईगृहों द्वारा कुल ३० सहस्र भक्तों को प्रतिदिन महाप्रसाद दिया जाएगा ।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरातर्षभा दास ने इस सेवा के विषय में कहा ‘कुंभमेले की पूर्ण कालावधि में न्यूनतम १० से १५ लाख लोगों को अन्नदान देने का हमारा संकल्प है । इस हेतु भिन्न भिन्न बडे दानवीरों ने हमें आर्थिक सहायता करने का घोषणा किया है ।’