महाकुंभक्षेत्र में ‘डेथ ड्रोन’ कार्यान्वित होंगे !
प्रयागराज, ९ जनवरी (वार्ता.) – महाकुंभक्षेत्र में सुरक्षाव्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन विविध उपायों का आयोजन कर रहा है । इस सुरक्षाव्यवस्था को अब अधिक कडा करने की दृष्टि से इसमें ‘डेथ ड्रोन’ कार्यान्वित किए जाएंगे । ९ जनवरी को त्रिवेणी संगम पर पुलिस द्वारा परीक्षण कर उड्डान किया गया । पुलिस द्वारा ‘डेथ ड्रोन’ की कुल ५ यंत्रणाओं काे कार्यवाही में सम्मिलित किया जाएगा । पुलिस ने ऐसी जानकारी दी । प्रत्येक ड्रोन में ६ किमी क्षेत्र की सुरक्षाव्यवस्था सभालने की क्षमता होगी । २० दिन पूर्व ही कुंभक्षेत्र में ‘एंटी ड्रोन’ यंत्रणा कार्यान्वित की गई है । विनाअनुमति उडाए जानेवाले ड्रोन इन यंत्रणाओंं द्वारा गिराए जाएंगे । अब तक ऐसे २ ड्रोन गिराए गए हैें ।
क्या है यह ड्रोन प्रणाली ?
इस ‘डेथ ड्रोन’ द्वारा ६ किलोमीटर तक के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा । इसके द्वारा ६ किमी. क्षेत्र में इस ड्रोन की कार्यकक्षा में आनेवाले प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे का पंजीकरण किया जाएगा । इस चेहरे का पंजीकरण होने के पश्चात उसकी जानकारी संबंधित पुलिस यंत्रणा के पास जाएगी । यह ड्रोन प्रत्येक सेक्टर के सीसीटीवी कैमरे (छायाचित्रक) से जुडे रहेंगे । यदि कोइे एक व्यक्ति संदेहास्पद गतिविधियों में पाया गया, तो उसकी जानकारी इस यंत्रणा को प्राप्त होकर वह व्यक्ति कुंभक्षेत्र में चाहे कहीं पर भी हो, उस पर ध्यान रखा जाएगा तथा कुछ अयोग्य वर्तन हाता है, तो उसका पता कर पुलिस उस पर कार्यवाही कर सकेंगी । इसमें एआइ (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) तंत्रज्ञान का उपयोग किया जा रहा है । इसके द्वारा ही जितने लोग कुंभक्षेत्र में आएंगे, उनकी सरसंख्या का (कुल मिलाकर संख्या) पंजीकरण किया जाएगा ।