Prayagraj Kumbh Parva 2025 : आइए मां गंगा से प्रार्थना करें कि सनातन धर्म को ऊंचे स्थान पर ले जाएं ! – पू .रामकिशोरदास शास्त्री महाराज, श्री महंत, दिगंबर अखाडा प्रयागराज
प्रयागराज, 9 जनवरी (न्यूज) – अखिल भारतीय तीनों अखाड़ों ने सामूहिक रूप से ८ जनवरी को कुंभ क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है। इनमें श्री महंत, आचार्य महामंडलेश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य शामिल हैं। इसमें खालसा अखाड़े भी शामिल हैं। हम सनातन धर्म को ब्रह्मांड में सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के लिए गंगा माता के चरणों में प्रार्थना करने जा रहे हैं। यह मेला निर्विघ्न रूप से संचालित होना चाहिए। हम मां गंगा से भी प्रार्थना करने जा रहे हैं कि इसमें कोई भी रुकावट न आये ।’ दिगंबर अखाडे के महंत पूजनीय रामकिशोरदास इन्होंने सनातन प्रभात के संवाददाता को जानकारी दी , कि कुंभ मेले में भागवत कथा, रामायण कथा, विभिन्न यज्ञ अनुष्ठानों के माध्यम से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा।