जब बांग्लादेशी सैनिकों का भारतीय सैनिकों से विवाद हुआ तो गांव वाले कुल्हाडी और डंडे लेकर आ गए, जिससे बांग्लादेशी सैनिक भाग खडे हुए !

भारत-बांग्लादेश सीमा पर की घटना

मालदा (बंगाल) – बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। जब सीमा सुरक्षा बल के जवान भारतीय सीमा पर बाड़ लगाने का काम कर रहे थे, तो बांग्लादेशी सेना ने उन पर आपत्ति जताई। इससे दोनों सेनाओं के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। सुकदेवपुर के ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वे दराती, बड़ी कुल्हाड़ी और डंडे लेकर सीमा पर पहुंच गए। भारतीय नागरिकों का उग्र रूप देखकर बांग्लादेशी सैनिक भयभीत हो गए और वहां से भाग गए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

दोनों देश पहले ही सीमा बाड़ लगाने की परियोजना पर सहमत हो चुके हैं। फिर भी, बांग्लादेशी सैनिक उनका विरोध करने आये। सीमा सुरक्षा बल ने अधिकारी स्तर पर इस विवाद से बांग्लादेश को अवगत कराया। इसके बाद विवाद सुलझ गया। भाजपा विधायक और बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने घटना का वीडियो पोस्ट किया है।

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेशी सेना भारतीय सेना को इस तरह से उकसाने की कोशिश क्यों कर रही है, जबकि उसकी क्षमताएं भारत की तुलना में नगण्य हैं, लेकिन भारत के लिए अब आक्रामक होना बेहद जरूरी हो गया है !