Prayagraj Kumbh Parva 2025 : महाकुंभ भारतीय श्रद्धा का प्रतीक ! – जयवीर सिंह, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री, उत्तरप्रदेश
महाकुंभ में ४०-५० करोड श्रद्धालुओं के आने की संभावना !
प्रयागराज (महाकुंभनगर), ९ जनवरी (संवाददाता) : मानवता की अमूर्त धरोहर के रूप में जाना जानेवाला सनातन संस्कृति का सबसे बडा मानवीय मेला महाकुंभ है । यह महाकुंभ भारतीय श्रद्धा का प्रतीक है । इस महाकुंभ में सनातन संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखनेवाले ४०-५० करोड श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसी जानकारी उत्तरप्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाऊस पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी । इस पत्रकार वार्ता में उत्तरप्रदेश पर्यटन निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सान्या छाबरा ने पर्यटन निगम के द्वारा महाकुंभ हेतु की गई तैयारी की जानकारी दी ।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि,
१. महाकुंभ से वापस जानेवाला प्रत्येक श्रद्धालु सुखद अनुभव लेकर जाए, यह राज्य सरकार का प्रयास है । यह महाकुंभपर्व अगले ४५ दिनों तक राज्य की विभिन्न लोककलाएं, प्रादेशिक कलाकारों तथा पूरे देश के कलाकारों का संगम कराने का अवसर उपलब्ध करानेवाला है ।
२. महाकुंभ में भव्य ‘ड्रोन शो’ एवं ‘लेजर शो’ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसकी तिथियों की घोषणा बहुत शीघ्र की जाएगी । श्रद्धालुओं को महाकुंभ की भव्यता, दिव्यता तथा अलौकिकता का अनुभव हो, इसके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ।
३. उत्तरप्रदेश पर्यटन विभाग ने देहली में आयोजित ‘महा कुंभ-२०२५ प्रिल्युड’का भी उल्लेख किया । महाकुंभ में पवित्रस्नान करने के लिए देश के केंद्रीय नेता, राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों तथा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है ।
४. इस महाकुंभ में विभिन्न देशों के राजदूतों को भी उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से ५ एकर क्षेत्र पर ‘यूपी स्टेट पैवेलियन’ की स्थापना की जा रही है, जिसमें कुल १२ सर्किट प्रदर्शित किए जाएंगे ।