Shiva Temple Under Jama Masjid Aligarh : अलीगढ (उत्तर प्रदेश) की जामा मस्जिद के स्थान पर पूर्व में था शिवमंदिर !
दिवानी न्यायालय में याचिका प्रविष्ट
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के संभल, बागपत, बदायू, फिरोजाबाद, बरेली जैसे नगरों में स्थित वर्तमान मस्जिदें पूर्व में मंदिर होने की बातें उजागर हो रही हैं । अब अलीगढ में स्थित जामा मस्जिद के संदर्भ में भी न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की गई है ।
१. सूचना अधिकार के कार्यकर्ता एवं ‘भ्रष्टाचारविरोधी सेवा’ संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने यह याचिका प्रविष्ट की है । इसपर आगामी १५ फरवरी को सुनवाई होगी ।
२. पंडित केशव देव गौतम ने कहा ‘यहां हिन्दू राजाओं का एक बडा किला था । कुछ लोगों ने फर्जी कागदपत्र तैयार कर इस स्थान पर जामा मस्जिद का निर्माण किया । इस विषय में हमने सूचना अधिकार के अंतर्गत पुरातत्व विभाग से जानकारी मांगी । पुरातत्व विभाग ने यह जानकारी दी है कि पूर्व में जामा मस्जिद के स्थान पर बौद्ध स्तूप, जैन मंदिर अथवा शिवमंदिर था । इस आधार पर याचिका प्रविष्ट की गई है ।
संपादकीय भूमिकादेश की अधिकांश पुरानी मस्जिदों के स्थान पर पूर्व में हिन्दू मंदिर थे, ऐसा ही अब जनता को लगने लगा है । इस कारण केंद्र सरकार को ही अब इन मस्जिदों का इतिहास ढूंढने हेतु नए मंत्रालय की स्थापना करनी चाहिए तथा वास्तविक जानकारी जनता के सामने उजागर करनी चाहिए ! |