B’desh Hindu Youth Hacked To Death : बांग्लादेश में हिन्दू युवक की गला काटकर हत्या !
कॉक्स बजार में १० लोगों द्वारा एक अल्पायु लडकी के साथ बलात्कार
कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) – यहां के सुदेव हलदर नामक २८ वर्षीय हिन्दू युवक की गला काटपर हत्या की गई है । उसका शव सडक पर पडा हुआ मिला । सुदेव हिन्दू होने से उसकी हत्या की गई । यह घटना रामपुर जोरापोल परिसर में हुई । तो दूसरी ओर ८ से १० लोगों ने एक अल्पायु लडकी के साथ बलात्कार कर उसे सडक पर छोड दिया गया । उसके साथ बलात्कार करनेवाले लोगों का जमात-ए-इस्लामी से संबंध होने की बात बताइॅ जा रही है ।
Hindu Businessman Sudeb Haldar was hacked to death by Islamist . The incident took place in Baukathi Bazar of Jhalakati district. #Bangladesh
Last night, Jamaat killed him near Rampur Bridge while he was on his way to his village home, Betra, after finishing work at Baukathi… pic.twitter.com/dGT15VA061
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) January 7, 2025
सुदेव हलदर बांवकाठी मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाता था । पुलिस ने बताया कि सुदेव जब अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तब मार्ग में ही अज्ञात लोगों ने गला काटकर उसकी हत्या की । स्थानीय लोगों तथा उसके परिजनों को उसके घर से १ कि.मी. दूर सडी हुई स्थिति में उसका शव मिला । सुदेव के पिता सुबोध हलदर ने कहा कि मेरे लडके की किसी के साथ भी शत्रुता नहीं थी । मेरे लडके को किसने और क्यों मारा ?, यही मेरी समझ में नहीं आ रहा है । पुलिस इसकी जांच कर हत्यारों पर कार्यवाही करे, यह मेरी इच्छा है ।
In #Chakaria Upazila of Cox’s Bazar, a minior girl was gang-raped in broad daylight by 10 militants of Jamaat-e-Islami and left on the road. She has been admitted to the hospital due to excessive bleeding. Hear the details from the girl herself.#SaveBangladeshiHindus pic.twitter.com/sbEiEicj5T
— Sanatan Voice 🇧🇩 (@SanatanVoice_in) January 6, 2025
हिन्दू बांग्लादेश छोडकर चले जाएं, इसलिए हो रही है हिन्दुओं की हत्याएं ! – बंगबंधु प्रकाशोली परिषद
बंगबंधु प्रकाशोली परिषद के सचिव सुशांत दासगुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में कहीं न कहीं प्रतिदिन हिन्दुओं की हत्याएं हो रही हैं । सुदेव हिन्दू था; इसीलिए उसे मारा गया, यह हमारा दावा है । इस प्रकार से हिन्दुओं की हत्याएठ कर ‘बांग्लादेश हिन्दुओं का नहीं है’, यह संदेश दिया जा रहा है । हिन्दुओं में भय उत्पन्न करने के लिए उनकी हत्याएं की जा रही हैं, जिससे वे बांग्लादेश छोडकर चले जाएं ।
संपादकीय भूमिकाबांग्लादेश में हो रहा हिन्दुओं का नरसंहार कोई भी रोक नहीं सकता, यही चित्र दिखाई देता है । यह स्थित पूरे विश्व के हिन्दुओं के लिए लज्जाप्रद ! |