Swasth Maha Kumbh : महाकुंभ में अभी तक १० सहस्र रोगियों पर अच्छे उपचार किए गए !
प्रयागराज – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यहां के महाकुंभ में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं को अच्छी स्वास्थ्यचिकित्साएं मिल रही हैं । अभी तक महाकुंभ में १० सहस्र श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया है । केंद्रीय चिकित्सालयसहित अरैल के केंद्रीय चिकित्सालय में बाह्यरुग्ण कक्ष खोला गया है । केंद्रीय चिकित्सालय में विशेषज्ञ आधुनिक वैद्यों की नियुक्ति की गई है । उससे श्रद्धालुओं पर विशेष उपचार करने में सहायता मिल रही है । महाकुंभ के केंद्रीय चिकित्सालयों में कार्यरत आधुनिक वैद्य बडे उत्साह से रोगियों की सेवा कर रहे हैं ।
महाकुंभपर्व में नोडल चिकित्साकेंद्र सक्रिय !
आधुनिक वैद्य गौरव दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर महाकुंभक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं पर अच्छे ढंग से उपचार किए जा रहे हैं । सेक्टर २४ में उपकेंद्रीय (सबसेंट्रल) चिकित्सालय स्थापित कर वहां पूरी क्षमता के साथ रोगियों पर उपचार किए जा रहे हैं ।