कुंभक्षेत्र में खुले मूत्रविसर्जनालय : पुरुषों को करना पड रहा है खुले में मूत्रविसर्जन !
प्रयागराज, ८ जनवरी (संवाददाता) : प्रयागराज कुंभपर्व प्राधिकरण की ओर से कुंभक्षेत्र में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए मूत्रविसर्जनालयों की व्यवस्था की गई है; परंतु इन सैकडों मूत्रविसर्जनालयों को खुले पर रखे जाने से कुंभपर्व में पुरुषशें को खुले में ही मूत्रविसर्जन करना पड रहा है । कुंभक्षेत्र जैसे धार्मिक स्थल पर ऐसी स्थिति शोभनीय नहीं है ।
ये सभी मूत्रविसर्जनालय भीडवाले स्थान पर स्थित हैं । इन मूत्रविसर्जनालयों के सामने ही सडकें तथा दुकानें होने से सर्वत्र श्रद्धालुओं को सदैव ही भीड होती है । इसलिए इन मूत्रविसर्जनालयों को न्यूनतम निजीता के लिए कपडा लगाना अपेक्षित है । वर्ष २०२४ में संपन्न कुंभपर्व के समय प्रशासन के द्वारा ऐसे मूत्रविसर्जनालयों को आवेष्टित करने के लिए कपडा लगाया गया था; परंतु इस बार उस प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है । उसके कारण भीड में ही अनेक लोग खुले में मूत्रविसर्जन कर रहे हैं, ऐसा दिखाई दे रहा है । प्रशासन को इन मूत्रविसर्जनालयों को कपडा लगाकर आवेष्टित करने की आवश्यकता है ।