मैं सनातन संस्था की प्रदर्शनी से बहुत प्रभावित हुआ ! – महंत भगवती गिरि जी, गुजरात
महाकुंभ २०२५
प्रयागराज, ८ जनवरी (न्यूज.) – सनातन संस्था के प्रदर्शनी हॉल के बाहर गुरु-शिष्य का बोर्ड देखकर मैं उसकी ओर आकर्षित हो गया। जब मैंने प्रदर्शनी देखी तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। आप सनातन धर्म का जो भी कार्य कर रहे हैं वह अत्यंत आवश्यक है, वही हमारी संस्कृति है। सनातन धर्म की रक्षा होनी चाहिए । कुंभनगरी प्रयागराज में ‘मोरी मुक्ति मार्ग’ पर सनातन संस्था की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद गुजरात के महंत भगवती गिरि जी महाराज ने कहा, आपके काम के बारे में बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
महंत भगवती गिरि जी ने आगे कहा कि मैं आपके पूज्य गुरुजी (सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवले) के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करता हूं । मैं हिन्दुओं से सनातन धर्म के इस कार्य में सहयोग करने की अपील करता हूं।’ संस्था के माध्यम से जो कार्य चल रहा है उसमें अपना योगदान दें। हालांकि हमारी संस्थाएं अलग-अलग हैं, फिर भी यह ध्यान रखना चाहिए कि हिन्दू धर्म का कार्य एक ही लक्ष्य है। ऐसे समय में जब लोग पश्चिमी संस्कृति की ओर बढ रहे हैं, लोगों को धार्मिक शिक्षा देने का आपका कार्य सराहनीय है।