Muzaffarnagar Hindu Temple : मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के मुसलमान बहुसंख्यक क्षेत्र में पाया गया बंद मंदिर !
|
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां के मुसलमान बहुसंख्यक परिसर में २ वर्षों से बंद पडा एक मंदिर पाया गया है । यह मंदिर पुन: हिन्दुओं के लिए खुला करने की मांग स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओरसे की जा रही है । मंदिर अनुमानत: ४० वर्ष पुराना है तथा वहां श्री कालीमाता एवं श्री दुर्गादेवी की मूर्तियां हैं । संकुल में हवनकुंड है ।
१. नगर के खतौली भाग में रहनेवाले इस्लामनगर परिसर के पावर हाऊस के पीछे यह मंदिर है । खानगी भूमिपर बांधा गया यह मंदिर मलिक परिवार ने लगभग ४० वर्षपूर्व बांधा था ।
२. मंदिर की जानकारी प्राप्त होते ही हिन्दुत्वत्वनिष्ठ संगठनों ने मोरचा निकालना आरंभ किया । इसलिए वहां भारी संख्या में पुलिस पहुंची ।
३. पुलिस ने भूमि के स्वामी को आमंत्रित किया एवंं मंदिर में किसी भी प्रकार की हानि न होने हेतु सूचनाएं दी गई है । भूमि के स्वामी ने बताया कि २ वर्ष पूर्व मूर्ति खंडित होगई थी । तत्पश्चात मूर्ति की स्थापना अन्य मंदिर में की गई ।
४. अभी घटनास्थल पर पुलिस व्यवस्था नियुक्त की गई है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के देश में मुसलमान बहुसंख्यक परिसर में बंद पडे एक के पीछे एक हिन्दू मंदिरों की जानकारी सामने आरही है । यह स्थिति हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक है ! |