मुसलमान से मेरे ५ बहनों की शीलरक्षा करने हेतु की हत्या !
|
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां एक होटल में एक ही परिवार के ५ लोगों की मृतदेह पाई गईं । इनमें ४ बहनें एवं उनकी मां सम्मिलित है । इस घटना में पुलिस ने मृत महिला के अर्शद नामक २४ वर्षीय पुत्र को बंदी बनाया है । पहले कहा जा रहा था कि ये हत्याएं पारिवारिक विवाद के कारण हुई हैं; परंतु अर्शद का एक वीडियो प्रसारित हुआ है । इस वीडियो में उसने दावा किया कि हम मूलत: बदायू के हैं एवं हमारे परिसर के मुसलमान लोग लडकियों का अपहरण कर उन्हें हैदराबाद (भाग्यनगर ) ले जाकर उनका विक्रय करते थे । उनेसे मेरे बहनों के शील की रक्षा होने हेतु मैने उनका गला दबा कर उनकी हत्या की ।
४९ वर्षीय अस्मान, जबकि अलिशिया (आयु १९ वर्षे), रहमीन (आयु १८ वर्षे), अक्ष (आयु १६ वर्षे) तथा आलिया (आयु ९ वर्षे) ऐसे मृतकों के नाम हैं । हत्यारा के पिता लापता हैं । आगे की जांच चल रही है । मृतदेह शवविच्छेदन हेतु भेजा गया है तथा उसके पश्चात ही मृत्यु का ठीक कारण स्पष्ट हो सकता है । पुलिस ने ऐसा कहा ।
अर्शदने वीडियो में आगे कहा कि हमने हमारे घर में मंदिर की स्थापना की थी । हमारे परिसर के मुसलमान लडकियों का विक्रय कर रहे हैं तथा स्थानीय पुलिस थाने मेंं पैसे देकर उन्होंने स्वयं को पुलिसकर्मियों के नियंत्रण में रखा है । इस विषय में शिकायत करने हेतु १०-१२ दिन पूर्व हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास लक्ष्मणपुरी आए थे; परंतु मुख्यमंत्री से हमारी भेंट नहीं हो सकी । मुख्यमंत्री बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । मैं उन्हें विनति करता हूं कि मुझे कोई भी दंड दीजिए, परंतु हमें मृत्यु के पश्चात क्यों न हो, न्याय अवश्य दीजिए !