पंढरपुर (जिला सोलापुर) में संत नामदेव महाराज सीढी के समीप ‘मंदिर सामूहिक आरती’ आरंभ हो गई है !
पंढरपुर (जिला सोलापुर), 2 जनवरी (समाचार) – शिरडी में ‘महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद’ के सैकड़ों मंदिर ट्रस्टियों ने हाल ही में मंदिरों पर और मंदिर की भूमि पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग के लिए प्रत्येक सप्ताह ‘मंदिर में सामूहिक आरती’ आयोजित करने का निर्णय किया है । इसके अनुसार ३१ दिसंबर को पंढरपुर में संत नामदेव महाराज सीढी के समीप गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भावपूर्ण वातावरण में सामूहिक आरती की गई । ऐसी जानकारी मंदिर महासंघ के सदस्य श्री. विनोद रसाल ने दी।
इस समय पंढरपुर में ‘वारकरी सम्प्रदाय पाइक संघ’ के संस्थापक ह.भ.प. देवव्रत (राणा) महाराज वास्कर एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ह.भ.प. रामकृष्ण हनुमंत महाराज वीर, साथ ही ह.भ.प. शाम महाराज उखलीकर, ह.भ.प. रघु महाराज कबीर, ह.भ.प. नागेश महाराज बागड़े, ह.भ.प. दर्शन महाराज बड़वे, ह.भ.प. बाबाराव बडवे महाराज, इस्कॉन के नागेश दास, साथ ही सर्वश्री महेश खिस्ते, सौरभ थिटे, वैभव बडवे, बालासाहेब डिंगरे, महेशाचार्य उत्पत, विट्ठल बडवे, हरिकाका कुलकर्णी, रविकाका क्षीरसागर, श्रीराम बडवे, सचिन लाडे, वैभव बडवे, दिलीप बडवे, मयूर बडवे, उदय इंदापुरकर, अधिवक्ता आशुतोष बडवे, रामेश्वर कोरे, ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ राज्य कोर ग्रुप’ के सदस्य श्री. गणेश लंके, महाराष्ट्र मंदिर संघ के श्री विनोद रसाल, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री राजन बुनगे सहित बड़ी संख्या में विभिन्न मंदिरों के ट्रस्टी, वारकरी मंडली और श्रद्धालु उपस्थित थे ।