Fake Currency Gang Busted In Shravasti : मदरसे में नकली नोट छापने के आरोप में ५ लोगों को बंदी बनाया गया
५ में से ३ हिन्दू !
श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) – नेपाल सीमा पर श्रावस्ती जिले में एक मदरसा नकली नोट छापने की फैक्ट्री चला रहा था । पुलिस ने नकली नोट का व्यवसाय करने वाले ५ लोगों को बंदी बनाया है । राम सेवक, धर्मराज शुक्ल, अवधेश कुमार पांडे, जे. अब्दुल रहमान और असगर अली ये आरोपियों के नाम हैं । नकली नोट छापने वाली मशीनें तथा अन्य उपकरण, साथ ही हथियार भी जब्त किए गए हैं । ३५ हजार ४०० रुपये के नकली नोट तथा १४ हजार ५०० रुपये के असली नोट जब्त किये गये हैं । नकली नोटों में ५०० रुपये के २६ नोट, २०० रुपये के १०० नोट एवं १०० रुपये के २४ नोट जब्त किये गये हैं । ५००-५०० रुपये के २९ असली नोट भी जब्त किये गये हैं । बंदी बनाए गए आरोपियों ने नकली नोट छापने और उन्हें बाजार में चलाने की बात स्वीकार की है ।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर भेसरी नहर पुल के पास से तीनों को पकड़ा । उनके पास से नकली नोट और एक पिस्तौल बरामद हुई । उनकी जांच में पता चला कि नेपाल सीमा पर लक्ष्मणपुर गांव के एक मदरसे में नकली नोट छापने की फैक्ट्री चल रही थी । तभी पुलिस ने वहां छापा मारा ।
संपादकीय भूमिकाऐसे देशद्रोहियों को फांसी का दंड देना चाहिए ! साथ ही अब देश में मदरसों को बंद करना अपरिहार्य हो गया है और इसके लिए हिन्दुओं को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ! |