Bareilly Durga Mandir : बरेली (उत्तर प्रदेश) : दुर्गा मंदिर पर ‘अल्लाह’ और ‘७८६’ लिखे जाने से हिंदुओं में आक्रोश !
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया।
बरेली (उत्तर प्रदेश) – शहर के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ‘७८६’ और ‘अल्लाह’ लिखे जाने की घटना सामने आई है। स्थानीय हिंदुओं ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया तथा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अप्रकरण प्रविष्ट कर लिया। यह मंदिर बिहारीपुर क्षेत्र में आला हजरत दरगाह के सामने स्थित है।
Bareilly (Uttar Pradesh): Anger among Hindus over ‘Allah’ and ‘786’ written on a Durga temple!
– It is the truth that, if someone had written sacred symbols like ‘Om’ or ‘Shree’ on a mosque or a dargah, then instead of expressing anger, there would have been calls for “Sar Tan… pic.twitter.com/Tp3EP26z0e
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 2, 2025
पुलिस ने अपराध प्रविष्ट कर हिंदू जनता के आक्रोश को शांत किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना को करने वालों की पहचान के लिए पूरे क्षेत्र और मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह आश्वासन दिया है कि आपत्तिजनक शब्द लिखने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उक्त चित्र एवं वीडियो प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
संपादकीय भूमिका
|