Biren Singh Apologised : मणिपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मांगी क्षमा !
पिछले २ वर्ष में २०० से अधिक मौतें
इम्फाल (मणिपुर) – मणिपुर के लिए यह वर्ष अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण रहा है । कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया । कईयों ने अपना घर छोड दिया । मैं इस बात से बहुत दुखी हूं ।’ मुझे आपसे क्षमा मांगनी है । ३ मई २०२३ से लेकर आज तक जो कुछ हो रहा है उसके लिए मैं राज्य की जनता से क्षमा मांगता हूं । मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने लोगों से क्षमा मांगी, सच में मुझे क्षमा कर दें ।
Manipur CM N Biren Singh apologises for the ethnic violence in the state, calling for forgiveness and unity.
Here are the key points:
– Loss of lives: Roughly 200 people have died in the ethnic violence between Christian Kukis and Hindu Meiteis– FIRs registered: Around 12,247… pic.twitter.com/7dVOE0MbFU
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 31, 2024
वह यहां सचिवालय में मीडिया से बात कर रहे थे । ३ मई २०२३ से मणिपुर में ईसाई कुकी आतंकवादियों और हिन्दू मैतेयी के बीच हिंसा चल रही है ।
मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि पिछले २ वर्ष में लगभग २०० लोग मारे गए हैं । ६२५ आरोपियों को बंदी बनाया गया है । विस्फोटकों सहित लगभग ५,६०० हथियार जब्त किए गए हैं । मुद्दे से निपटने में सफलता भी मिली है । पिछले एक महीने से राज्य में शांति है । हिंसा की कोई घटना नहीं घटी । छिटपुट प्रदर्शनों को छोडकर लोग सड़कों पर नहीं उतरे । सरकारी कार्यालय प्रतिदिन खुल रहे हैं और विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ रही है ।