HinduHate Detector Tattwa.ai : वैश्विक हिन्दूद्वेष का प्रतिकार करने हेतु ‘Tattwa.ai’ प्रणाली का आरंभ !
‘वर्ल्ड हिन्दू काऊंसिल ऑफ अमेरिका’ के ‘अमेरिकन हिन्दू अगेन्स्ट डिफेमेशन’ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन की संकल्पना !
(एआइ अर्थात कृत्रिम बुद्धिमत्ता का तंत्रज्ञान)
स्प्रिंगफील्ड (अमेरिका) – हाल-ही-में ‘अमेरिकन हिन्दू अगेन्स्ट डिफेमेशन’ (ए.एच्.ए.डी. – हिन्दू अनादर के विरुद्ध अमेरिकन हिन्दू) हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ने हिन्दूद्वेष पहचानने हेतु तथा उसका प्रतिकार करने हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता का आधार लेनेवाले संकेतस्थल का शुभारंभ किया । इस संकेतस्थल की मार्गिका (लिंक) ‘Tattwa.ai’ है तथा इसका उपयोग शैक्षिक, पत्रकारिता तथा कानून आदि क्षेत्राें के हिन्दुत्वनिष्ठों को हिन्दूविरोधी घटकाें का प्रभावी रूप से सामना करने हेतु होगा । ‘ए.एच्.ए.डी’ के समन्वयक तथा ‘वर्ल्ड हिन्दू काऊंसिल ऑफ अमेरिका’ संगठन के अध्यक्ष अजय शहा ने ऐसी जानकारी दी ।
‘ए.एच्.ए.डी’ संगठन अमेरिका में वर्ष १९९७ में स्थापित हुआ । यह हिन्दू धर्म तथा धर्मग्रंथ आदि की अपकीर्ति के विरुद्ध लडनेवाला अमेरिका का प्रथम संगठन है ।
‘ए.एच्.ए.डी’ ने आगे दी गई ‘ए.आइ.’ साधनाें की घोषणा की ।
१. हिन्दूहेट डिटेक्टर (हिन्दूद्वेष पहचानने वाला) : यह नावीन्यपूर्ण तंत्रज्ञान का साधन विविध दृष्टिकोण से पूर्वग्रहदूषित लेखन का विश्लेषण करने हेतु सक्षम है । पूरे २ सहस्र नियमों का उपयोग कर इंटरनेट पर प्रकाशित हिन्दूद्वेषी सामग्री का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन करेगा ।
२. शिक्षाविशारद, पत्रकार तथा स्तंभलेखक की जानकारी : हिन्दू धर्म, हिन्दुत्व तथा संबंधित सूत्रों पर भाष्य करनेवाले शिक्षाविशारद, पत्रकार तथा स्तंभलेखकों की विस्तृत जानकारी की पूर्ति की जाएगी ।
३. सर्वसमावेशक राजनीतिक दृष्टिकोण : हिन्दू दृष्टिकोण से अमेरिका के राजनीतिक उम्मीदवारों का कार्य, उन्हें प्राप्त होनेवाली निधि तथा उनके द्वारा किए सार्वजनिक वक्तव्य के विषय में अंतर्दृष्टि प्रदान की जाएगी ।
४. ‘एक्स’ पर विश्लेेषक : हिन्दूद्वेष के नमूने तथा अनुचित जानकारी के लिए ‘एक्स’ समान सामाजिक माध्यमों की सामग्री का विश्लेषण करने हेतु एक प्रगत साधन शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा ।
संपादकीय भूमिकाअत्याधुनिक तंत्रज्ञान का उपयोग कर मुसलमान, ईसाई, साम्यवादी आदि हिन्दू धर्म के शत्रुओं से दो हाथ करने हेतु ‘अमेरिकन हिन्दू अगेन्स्ट डिफेमेशन’ ने उठाया यह कदम अनुकरणीय एवंं स्वाग करने योग्य है । इसके निमित्त उनका अभिनंदन ! |