Boycott Business With Bangladesh : दिल्ली में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स निर्यात करने वाले व्यापारियों ने बांग्लादेश के साथ अपना व्यापार बंद कर दिया !

नई दिल्ली – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के जवाब में दिल्ली के कुछ व्यापारियों ने बांग्लादेश का बहिष्कार करने का निर्णय किया है । कश्मीरी गेट के ऑटो पार्ट्स व्यापारियों ने बांग्लादेश के साथ व्यापार बंद करने का निर्णय किया है ।

२ हजार दुकानों ने बांग्लादेश को निर्यात बंद किया !

ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय नारंग ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। वहां हमारे मंदिर तोड़ दिये गये है । ‘ हमारे कई हिन्दू भाई मारे गए । इसके चलते हमारे बाजार के व्यापारियों ने बांग्लादेश के साथ कारोबार बंद करने का निर्णय किया है । १५ जनवरी तक स्पेयर पार्ट्स के निर्यात पर रोक के निर्णय से वहां के यातायात पर असर पड़ सकता है । लगभग २ हजार दुकानों ने बांग्लादेश को निर्यात बंद कर दिया है ।

संपादकीय भूमिका 

दिल्ली के व्यापारियों का सराहनीय निर्णय ! जो सरकार से अपेक्षित है वही अब जागृत देशभक्तों एवं धर्मप्रेमियों को करना पड रहा है !