Under Water Drone In Mahakumbh : भक्तों की सुरक्षा हेतु ‘अंडर वाटर ड्रोन’ यंत्रणा का उपयोग !

  • प्रयागराज महाकुंभपर्व २०२५

  • प्रथम बार ही उपयोग !

(‘अंडर वाटर ड्रोन’ यंत्रणा अर्थात पानी के नीचे चलनेवाली कार्यवाहियों पर ध्यान रखनेवाली आधुनिक यंत्रणा)

प्रयागराज – पानी के नीचे चलनेवाली कार्यवाहियों पर ध्यान रखने हतु प्रयागराज के महाकुंभपर्व में इस वर्ष प्रथम बार ही ‘अंडर वाटर ड्रोन’ यंत्रणा नियुक्त की गई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने यह यंत्रणा नियुक्त की है । अत्यंत शीघ्रगतिवाली इस यंत्रणा में इतनी क्षमता है कि वह पानी के नीचे चलनेवाली १०० मीटर दूरी तक की कार्यवाहियों का निशाना लेकर उसकी अचूक जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकती है । यंत्रणा पानी के नीचे २४ घंटे कार्यरत होगी ।

प्रत्येक भक्त की सुरक्षा हेतु विशेष यंत्रणा कार्यान्वित ! 

प्रत्येक भक्त की सुरक्षा की दृष्टि से रणनीति तैयाऱ की गई है । भक्तों की सुरक्षा हेतु पीएसी, एन्.डी.आर्.एफ्., एस्.आर्.एफ्. समान यंत्रणाएं भी नियुक्त की गई हैं । इन यंत्रणाओं के पथक ७०० ध्वजवाले नौकाओं में २४ घंटे नियुक्त होंगे । इतना ही नही, अपितु नदी किनारे ‘रिमोट लाइफ बॉय’ नाम का पथक भी सिद्ध किया गया है । यह पथक अत्यंत गति से पानी में कहीं भी पहुंच कर संकट में पडे भक्तों को सुरक्षित स्थान पर लेकर जाने में सक्षम है ।

तीन स्तरीय जांच के पश्चात भक्तों को मिलेगा महाकुभंक्षेत्र में प्रवेश !

नववर्ष निमित्त प्रयागराज क प्रसिद्ध मंदिर तथा प्रमुख स्थानाें पर यहां होनेवाली भीड काे ध्यानमें लेकर पुलिस ने सुरक्षा में वृद्धि की है । जिले में आनेवाले प्रत्येक भक्त की जांच की जाएगी । तीन स्तरीय जांच के उपरांत भक्तों को महाकुंभक्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा । इसके लिए अनेक स्थान पर जांंच चौकियां रहनेवाली हैं । इसके साथ ही भक्त की सुरक्षा के लिए ए.आइ. कैमरे, ड्रोन तथा ऐंटी ड्रोन ऐसी आधुनिक यंत्रणाएं भी कार्यान्वित की गई हैं । प्रयागराज के साथ साथ आसपास के संपूर्ण परिसर में गुप्तचर यंत्रणाएं सुरक्षा हेतु सक्रिय हो गई हैं । महाकुंभ नगरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ऐसी जानकारी दी ।