CM Yogi On Veer Bal Diwas : भारत को काबुल (अफगानिस्तान) और बांग्लादेश बनने से बचाना है ! – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – आज काबुल में केवल ८ से १० सिख परिवार ही बचे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश की घटनाओं को देखने पर सिख गुरुओं द्वारा किए गए त्याग और बलिदान की याद आती है। सिख गुरुओं ने हमारे सामने जो आदर्श प्रस्तुत किए हैं, वे हमें सही मार्ग दिखाएंगे। उनसे प्रेरणा लेकर यदि हम आगे बढ़े, तो काबुल और बांग्लादेश जैसी परिस्थितियों से बचा जा सकता है। यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कही।

वे सिखों के नौवें गुरु गोविंद सिंह जी के दो सुपुत्रों के बलिदान के अवसर पर आयोजित ‘वीर बाल दिवस’ के कार्यक्रम में बोल रहे थे।