अयोध्या के समारोह के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों में फिर सुनाई देगी रामधुन !

प्रयागराज महाकुंभ पर्व २०२५

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों में पुनः रामधुन सुनाई देगी, ऐसी जानकारी उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, इन बसों में भक्तिगीत भी बजाए जाएंगे। श्री रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह २२ जनवरी २०२४ को संपन्न हुआ था, और प्रयागराज का महाकुंभ पर्व जनवरी २०२५ में आयोजित होने वाला है।