Nitesh Rane On Rohingya : समुद्र तट पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानोंका रहना बर्दाश्त नहीं करेंगे ! – नितेश राणे, मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री

नितेश राणे, मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री

मुंबई – समुद्री सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। २००८ में मुंबई पर हुए हमले के बाद सरकार ने काफी सतर्कता बरती है । तट पर रहने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही उन्हें छोड़ा जाएगा । आइए उनके ‘स्वच्छता अभियान’ को आगे बढ़ाएं। भूमि एवं बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने चेतावनी दी कि समुद्री तट पर रहने वाले बांग्लादेशियों का भी बंदोबस्त किया जाएगा । मत्स्य पालन एवं बंदरगाह मंत्री बनने के बाद नितेश राणे ने दिसंबर को इस विभाग का कार्यभार संभाला । वह उस वक्त मीडिया से बात कर रहे थे ।

नितेश राणे ने कहा, ” मत्स्य पालन और बंदरगाह दोनों विभागों में क्या चल रहा है ? हम कहां  शुरू करें ? मैंने इसकी समीक्षा की है । मेरी कुछ अपेक्षाएं या सुझाव इस बात के लिए दिए गए हैं कि विकास के अनुरूप क्या बदला जा सकता है। अब भी, कुछ जिहादी सक्रिय हैं और तट के किनारे सक्रिय हैं। इसलिए हम यह देखने की कोशिश करेंगे कि इसके लिए क्या किया जा सकता है ।