Online Fraud : होटल, धर्मशाला आदि के लिए ऑनलाइन आरक्षण करते समय धोखाधडी से बचें और सावधान रहें ! – पुलिस की अपील
प्रयागराज महाकुंभ पर्व २०२५
प्रयागराज – १३ जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ पर्व के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आएंगे । इसके लिए श्रद्धालु होटल, धर्मशाला या टेंट (अपडेटेड टेंट) में ठहरने के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन करा रहे हैं । हालांकि यह बात सामने आई है कि फर्जी वेबसाइट के जरिए होटल, धर्मशाला आदि के नाम पर रिजर्वेशन कराकर श्रद्धालुओं को ठगा जा रहा है। इसलिए पुलिस ने होटल, धर्मशाला आदि के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन कराते समय सावधानी बरतने की अपील की है । पुलिस ने ऐसी ५४ फर्जी वेबसाइटों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें बंद कर दिया है।