महाकुंभपर्व के निमित्त त्रिवेणी संगम के साथ अयोध्या, वाराणसी तथा चित्रकूट धाम भी संवरेंगे !
प्रयागराज महाकुंभपर्व २०२५
प्रयागराज – यहां १३ जनवरी से आरंभ होनेवाले महाकुंभपर्व के निमित्त प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के साथ अयोध्या, वाराणसी तथा चित्रकूट धाम भी सजनेवाले हैं । इन तीर्थक्षेत्रों के विकास हेतु सरकार ने विशेष योजना बनाई है । प्रयागराज का त्रिवेणी संगम परिसर, अयोध्या का श्रीराममंदिर परिसर, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर तथा चित्रकूट के कामदगिरी प्रदक्षिणा मार्ग के विकास कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । यहां पर यातायात व्यवस्था, गृहनिर्माण सुविधा, सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, वैद्यकीय सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्थापन आदि बातों पर ध्यान केंद्रित किया गया है । सभी स्थलों पर भक्तों की सुविधा हेतु अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं ।
इन सभी धार्मिक स्थलों के लिए राज्य के नगरविकास विभाग ने लगभग ६५ करोड रुपयों का निधि सम्मत किया है तथा इन कामों पर ध्यान रखने हेतु विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष समिति स्थापित की गई है ।