Prayagraj Mahakumbha Parva 2025 : गंगा नदी का पानी शुद्ध और पीने योग्य है ! – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज महाकुंभ पर्व 2025
|
प्रयागराज – अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष गंगा नदी में अधिक पानी उपलब्ध है । निर्मल गंगा नदी को दृश्यमान बनाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा नदी में अधिक पानी छोड़ा जाएगा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा नदी का पानी स्वच्छ और पीने के लिए सुरक्षित है ।
महाकुम्भ-2024 में आने वाले श्रद्धालुजनों को कॉरिडोर के माध्यम से प्रयागराज की झांकी देखने को मिलेगी…: #UPCM @myogiadityanath #MahaKumbh2025 #MahaKumbhCalling@MahaKumbh_2025 pic.twitter.com/A6Hfv2yUv2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 23, 2024
वह प्रयागराज में महाकुंभ पर्व के लिए अब तक हुए कार्यों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे । फैक्ट्रियों का गंदा पानी सीधे गंगा नदी में न गिरे, इसकी पूरी व्यवस्था की गई है । उन्होंने यह भी बताया कि इस उद्देश्य के लिए विभिन्न स्थानों पर शुद्धिकरण परियोजनाएं लागू की गई हैं ।
🚩 Ganga Water Now Fit for Rituals! 🌊🙏
Satisfied with the work so far in #MahaKumbh2025
– CM Yogi Adityanath takes Stock Of Preparations #NamamiGange #CleanGanga #PMModi pic.twitter.com/ef7Gb9hAnE— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 24, 2024
मुख्यमंत्री ने आगे कहा,
१. अब तक २० हजार संतों, संस्थाओं तथा अन्य संगठनों को जमीन आवंटित की जा चुकी है । नये संस्थानों को पांच जनवरी तक जमीन आवंटित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
#UPCM @myogiadityanath ने महाकुम्भ में देश-दुनिया से आ रहे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के सुगम आवागमन, बेहतर आवासीय सुविधा और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। #MahaKumbh2025 I #MahaKumbhCalling I @MahaKumbh_2025 pic.twitter.com/R3Ho3Dm0Ga
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 24, 2024
२. नदी पार करने के लिए ३० पांटून (पीपा) पुलों में से २९ पूरे हो चुके हैं और शेष पुल ३९ दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे ।
३. नदी तल में ‘चकर प्लेट’ (वाहनों को फिसलने और रेत पर चल सकें इसके लिए अस्थायी लोहे की पट्टियां) लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ।
#UPCM @myogiadityanath ने महाकुम्भ के सभी जरूरी काम 30 दिसंबर तक पूरा करने की नई समय सीमा तय की है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।#MahaKumbh2025 I #MahaKumbhCalling I @MahaKumbh_2025 pic.twitter.com/ty3FLbXirT
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 24, 2024
४. कुंभ क्षेत्र को २४ घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी और इसके लिए बिजली के कई ‘सबस्टेशन’ स्थापित किए गए हैं और शीघ्र ही कुछ और स्थापित किए जाएंगे । अब तक ३८ हजार एल.ई.डी लाइटें लगा दी गई हैं ।
संगमनगरी प्रयागराज में पहली बार रिवर फ्रंट लोगों को देखने को मिलेगा… : #UPCM @myogiadityanath#MahaKumbh2025 I #MahaKumbhCalling I @MahaKumbh_2025 pic.twitter.com/9xUYoNZ920
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 24, 2024
दशाश्वमेध घाट पर पूजन एवं आरती !
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा और आरती की । इस अवसर पर उन्होंने त्रिवेणी संगम पर बनाई गई ‘टेंट सिटी’ का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक चीजों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया ।