डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में भारतीय मूल के उद्योगपति श्रीराम कृष्णन का समावेश

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रौद्योगिकी के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्ति

वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन में एक अन्य भारतीय को स्थान दिया है। उन्होंने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी, पूंजीपति और लेखक श्रीराम कृष्णन को ‘व्हाइट हाउस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ कार्यालय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रौद्योगिकी के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।

श्रीराम कृष्णन ने इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप जैसी कंपनियों में काम किया है। नियुक्ति की घोषणा के बाद कृष्णन ने कहा कि मैं अपने देश की सेवा करने में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा।